रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- ग्राम शान्तरशाह में दलित बेटी के साथ हुए बलात्कार तथा हत्या के मामले में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा अनावश्यक बयान देने के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए महिला कांग्रेस व कॉग्रेस कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सांसद का पुतला फूंका।
महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव विमला पांडे व पूर्व राज्य मंत्री अंकित वालिया के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेसियों द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव विमला पांडे ने कहा कि 40 साल पुरानी उन घटनाआंे का जिक्र कर सांसद वर्तमान में हुई घटनाओं को हवा में उड़ा रहे हैं, जिनके दोषी उम्र कैद या आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं, जबकि भाजपा के अत्याचारी नेता आज भी बाहर हैं और उनको बचाने का काम पूरी भाजपा की सत्ता कर रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रकित वालिया ने कहा कि शिक्षिका का मुख्यमंत्री रहते खुले आम अपमान करने वाले सांसद त्रिवेंद्र रावत अपराध को हवा में उड़ाते हैं तथा बृजभूषण सिंह से लेकर शांतरशाह तक के अपराधियों को बचाने का काम उत्तराखंड व केंद्र की सरकार कर रही हैं। वालिया नें कहा कि अब यह सब बक्शा नहीं जायेगा व जनता के बीच रहकर उनको इस हिन्दू विरोधी और समाज विरोधी पार्टी को बेनकाब किया जायेगा। महासचिव अनिल भास्कर नें कहा कि आरएसएस की विचारधारा से आगे बढ़ी भाजपा महिलाओं का सम्मान कभी नहीं कर सकती। पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल नें कहा कि भाजपा के नेता गलती करते हैं और उसको स्वीकार करने के बजाय गलत बयानबाजी कर कांग्रेस पर थोपने का प्रयास करते हैं, लेकिन जनता अब समझ रही हैं।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक् अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, स्वाति शर्मा, अरविन्द चंचल, संजय शर्मा, नीतू बिस्ट, मंजू रानी, बृजमोहन बर्थवाल, सागर बेनीवाल, लक्ष्मी मिश्रा, सुषमा सहगल, गार्गी राय, विशाल प्रधान आदि सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।