रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- सिद्धार्थ विहार, बागू,20 फिटा, मुल्ला कॉलोनी, लठमार कॉलोनी, चौधरी 4 महीने से डोर टू डोर जनसम्पर्क करके जूटा रहे है जन समर्थन, लाइन पार की जनता इस बार किया चाहती है और किया मन है यह तो चुनाव का प्रणाम ही बतायेगा, किया यह चुनाव जनता की जरुरी मुद्दों पर लड़ा जा रहा है या सत्ता धारी पार्टी की हवा हवाई बातो पर, इस बार जनता अपनी मूल भूत जरूरतों के हिसाब से विधायक चनेगी या नहीं यह तो समय बतायेगा 

गाज़ियाबाद, 17 नवंबर - आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद गाज़ियाबाद के लाल कुआं, दौलतपुरा, नसीरपुर फाटक, बालूपुरा, मिर्जापुर, हिंडन विहार और केला भट्टा में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम विवरण:
तारीख: 17 नवंबर
स्थान: लाल कुआं, दौलतपुरा, नसीरपुर फाटक, बालूपुरा, मिर्जापुर, हिंडन विहार, केला भट्टा
समय: शाम 5 बजे से
Previous Post Next Post