रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- शहर विधानसभा 56 के उपचुनाव में सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगानी शुरू कर दी है। फिलहाल की स्थिति में लोगों की राय के मुताबिक उपचुनाव इंडिया गठबंधन और भाजपा के बीच ही होता नजर आ रहा है। लेकिन बड़ी बात यह है कि इस बार जिस तरह से अखिलेश यादव ने दलित कार्ड खेलकर सिंहराज जाटव को अपना प्रत्याशी बनाया है। उधर कांग्रेस का पूरी तरह से सपा को समर्थन है, तो इस बार इंडिया गठबंधन और भाजपा की करारी टक्कर मानी जा रही है।
इस बार जीत हार का मामला लाइन पर क्षेत्र को है माना जा रहा है क्योंकि लाइन पार क्षेत्र के लोगों की पिछले काफी समय से मांग थी। कि लाइन पर क्षेत्र का ही विधायक बनना चाहिए और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सिंहराज जाटव लाइन पार क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा ताकत लाइन पार क्षेत्र में ही लगाई हुई है। जिसका फायदा उन्हें मिल रहे अपार जनसमर्थन के रूप में होता हुआ दिख रहा है।
गठबंधन प्रत्याशी सिंह राज जाटव की लोकप्रियता का अंदजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सेफ सेट कहलाने के बावजूद भी भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को लाइन पार क्षेत्र में ही अपना चुनावी रैन बसेरा बसना पड़ा है। ताकि किसी को भी यह कहने का मौका ना मिले कि प्रत्याशी लाइन पार क्षेत्र का नहीं है।
सेफ सीट कहलाने के बाद भी अगर सूबे के मुख्यमंत्री को विधानसभा के उपचुनाव में भी रोड शो करने की आवश्यकता पड़ रही है तो इससे यह प्रतीत होता है कहीं ना कहीं इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सिंह राज जाटव ने विधानसभा के वोटरों के मन में अपनी जगह बना ली है।