रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- 2 नवंबर मैं गाजियाबाद विधानसभा में जगह-जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जहां सर्व समाज के लोगों ने सत्यपाल चौधरी जी को समर्थन दिया 
तिकोना पार्क प्रताप विहार सेक्टर12,सुदामापुरी विजयनगर, कैला भट्टा, जनसभा का आयोजन किया व सैकड़ो लोगों से डोर टू डोर जनसंपर्क भी किया  सत्यपाल चौधरी जी को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है लोगों ने आश्वासन दिया है कि आगामी 13 नवंबर को होने जा रहा चुनाव में केतली के निशान के सामने वाला ही बटन दबाएंगे आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी को ही जीतायेगे आगामी 5 नवंबर को गाजियाबाद में चंद्रशेखर आजाद आ रहे हैं जो नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे और रोड शो करेंगे भीड़ का हुजूम देखकर पार्टी के कार्यकर्ता व नेता गदगद हो रहे हैं।
 
चुनाव के मुख्य मुद्दे विजयनगर में सरकारी इंटर कॉलेज,बड़ा हॉस्पिटल, पीने की पानी की व्यवस्था, नाली और शिवर की व्यवस्था रहेगी जो लोग आज़ाद समाज पार्टी के प्रत्याशी को चौथे नंबर पर देख रहे थे वह आज सीधे भाजपा से टक्कर बता रहे हैं जो बुद्धिजीवी और चुनावी चाणक्य  हैं वह तो सत्यपाल की एक तरफा  जीत बता रहे हैं इसके पीछे का समीकरण यह तो पुराना जमीनी नेता होना वह 4 महीने से डोर टू डोर जनसंपर्क  करना है।
 
मुख्य कार्यकर्ताओं में उपस्थित थे कपिल आजाद,तालिब चौधरी, मनोज जाटव, जितेंद्र सिद्धार्थ, पुष्पेंद्र जाटव, चंद्रशेखर मौर्य, कारी मजीद तोड़ी, राहुल छजलानी, विनय बौद्ध, करण सिंह, वसीम चौधरी, नसीम खान, सिकंदर खान, वीरपाल,ललित कुमार रघु, अफजल, ब्रह्मपाल, भीम सिंह, राजेश गौतम,शंकर जी, प्रिंस, प्रभाकर,अफजाल अहमद सैफी, दानिश, अर्जुन सिंह,राजा कुरैशी, सुशील आजाद,मनोज कर्दम, सुरेंद्र आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Previous Post Next Post