रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- गोवर्धन एवं अन्नकूट के पावन अवसर पर श्री सुंदरकांड समिति के ब्लॉक सेक्टर 9 विजय नगर द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में गठबंधन प्रत्याशी
सिंह राज जाटव ने जहां एक तरफ बाबा का आशीर्वाद लिया वहीं दूसरी तरफ अपने चुनाव प्रचार को और तेज गति देते हुए वहां उपस्थित लोगों से संवाद किया और अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता वीर सिंह जाटव, मुकेश गुप्ता ,विकास त्यागी, जयप्रकाश पाल,अनिल जुनेजा,गोपाल भाटी ,डिंपी मालिक,जोड़ाई जी, शिवकुमार शर्मा, कुलभूषण ठुकराल,दिनेश बग्गा, हेमंत कुमार , बिट्टू त्यागी , देशराज गोले, जगदीश सिंह , प्रवीण कौशिक, ओमप्रकाश,बृजमोहन ओढ एवं समस्त कालोनी वासी उपस्थित रहे।