रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
देश की सबसे बड़ी स्टेट यूपी जहां से सबसे ज्यादा (सांसद )जीत कर जाते हैं, टैक्स देने में सबसे अधिक व्यापारी-इंडस्ट्रीज के मामले में यूपी सबसे प्रथम- इन सब चीजों में- प्रथम पंक्ति में नजर आता है
सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू ने देश के मुखिया आदरणीय प्रधानमंत्री जी से ---और प्रदेश के मुखिया आदरणीय योगी जी से-यूपी निवासी होने के नाते समाज में और राजनीति में कैसे सेवा करी जाती है उसको सीखने का प्रयास करता हुआ एक व्यक्ति
विनर निवेदन करता हुआ कहना चाहता हूं---- की पूरे देश के लोग महामारी के हादसों को सुनकर भयभीत है कुछ लोग अपने ऊपर आघात भी कर रहे हैं महामारी के डर से
मौके की नजाकत को समझते हुए ---हर उस काम को हर एक उस प्रोजेक्ट को 1 साल के लिए पीछे छोड़ देना चाहिए जिसके बिना आम पब्लिक का और सरकार का कोई नुकसान नहीं हो रहा हो
उसका फंड मानवता को बचाने में इस मौके लग जाए ---------अगर मानवता बची रही तो--- फंड भी इन्हीं के जरिए दोबारा से आ जाएगा----- टैक्स भी आ जाएगा---- वोट भी आ जाएंगे--- उत्तर प्रदेश में तरक्की कर जाएगा अगर इंसान बचा रहेगा ---- हमारी प्राथमिकता बाकी सब चीजों को पीछे छोड़ते हुए एक ही होनी चाहिए जरूरतमंद को इलाज मिल जाए इंसान के जीवन को बचा लिया जाए अगर बचाया जा सकता है ---अंतिम छोर तक--- ऐसा मेरा निवेदन है----
सेवा करने का प्रयास सीखता हुआ एक छोटा सा कार्यकर्ता इंद्रजीत सिंह टीटू