रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         पीस पार्टी जिला गाजियाबाद की टीम ने प्रदेश सचिव नईम मनसूरी की अगुआई मे जिला अध्यक्ष हाजी नाजिम खान के नेतृत्व मे जिला  मुख्यालय पर पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी रिहाई के लिये एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करके जिलाअधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा 

अध्यक्ष हाजी नाजिम खान ने कहा  प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है उसी समय से विपक्ष की आवाज दबाकर लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास किया जा रहा है उसी क्रम में विपक्ष के नेताओं पर राजनीतिक द्वेष में मुकदमा लगाकर उन को जेल भेजकर राजनीतिक लाभ प्राप्त करने की लालसा में लोकतंत्र का गला घोटना भारतीय जनता पार्टी की आदत बन चुकी है उसी क्रम में मानवता एवं इशवरीय  संदेश की बात करने वाले देश के जाने-माने सर्जन एवं पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अयूब साहब की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला कर उन पर उनके खिलाफ षड्यंत्र रच कर राजनीतिक द्वेष में मुकदमें दर्ज किए गए एवं गिरफ्तार किया गया 

जिला महासचिव मौहम्मद असलम सैफी ने कहा जबकि पीस पार्टी हमेशा मानवता न्याय एवं शांति की हितेषी रही है एवं पीस पार्टी के राष्ट्रीय करोना जैसी राष्ट्रीय आपदा में लगातार जन सेवा कर रहे थे हम यह मांग करते हैं की पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अयूब साहब के झूठे राजनीतिक मुकदमे वापस लेकर उनको रिहा किया जाए अन्यथा आने वाले समय में इससे बड़े आंदोलन के लिए पीस पार्टी कार्यकर्ता बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी 
मौजूद रहे जिला महासचिव मौहम्मद असलम सैफी,पासा जी,समीम प्रधान,असलम कुरेसी, साहिद भाई,वसीम सैफी,विशाल भाई,नसीम अलवी,मुबरिक स्लमानी,फैजान भाई,याकुब भाई ,रफाकत भाई,सोकिन सिद्दिकी,रहीश अंसारी,सकील अख्वी,सुमित जी,सोमिन राजा,सान प्रधान,मनीषा गौतम जीला अध्यक्ष  महिला प्रकोष्ठ, अध्यक्ष,अफ्साना,राबिया खातुन ,
Previous Post Next Post