गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा, हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्रीराम का नारा, "जय श्रीराम" श्रीराम करता हूं आराधना तुम्हारी, तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी ना मिले, हर जन्म "हिंदू" जैसे पावन धर्म में, या फिर जिंदगी ना मिले, "जय श्रीराम" श्रीराम का वंशज हूं, मेरे गीत ही मेरी गाथा है, छाती ठोक के कहता हूं, भारत मेरी माता है, "जय श्री राम"


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
    देश के प्रधानमंत्री मोदी ने राम भक्त हनुमान जी के रूप में, पूरे देशवासियों को राम मंदिर की नींव रख कर दिया, उसको लेकर पूरे देश के नागरिकों का, देश विदेशों में भारतीय नागरिकों का उत्साह देखने और दिखाने लायक था, दीपावली में अभी दो महीने बाकी हैं, पर शहर के नागरिकों ने पूरे शहर को दीपों से सजाकर, और आतिशबाजी से हर्षोल्लास के साथ राम राज्य की ओर अग्रसर, प्रधानमंत्री मोदी जी दिल से नमन और अभिनंदन किया, 

अजय गुप्ता ने बताया कोरोना महामारी के चलते कोविड-19 को भी सब लोग भूल गए, और शहर में खुशी का आलम ये था, की हर गली, हर चौराहे, हर घर में दीपावली मनाई गई, पूरा शहर पूरा देश जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा, 500 सालों के इंतजार के बाद, आखिर वह शुभ घड़ी पांच अगस्त को आ ही गई, जिसका पूरा श्रेय हनुमान जी के दूत के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया, कोरोना महामारी का प्रकोप बदस्तूर जारी है, पर नागरिक धीरे धीरे उसको भूलते जा रहे हैं, पर हमें सावधानी बरतने की अभी बहुत जरूरत है, कोरोना से घबराए नहीं, बल्कि उसका मुकाबला डटकर करें, नागरिकों में इतनी जागरूकता आ गई है कि, उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग, दो गज की दूरी, एवं मास्क का उपयोग करते हुए 5 अगस्त को एक बहुत बड़े त्योहार के रूप में मनाया, घरों में, मंदिरों में पूजा अर्चना की गई, जिसका हर देशवासियों को गर्व है, पर हमे कोराना को नजरअंदाज नहीं करना है, प्रशासन की दी हुई गाइड लाइन पर चलकर, हमें देश को कोरोना मुक्त बनाना है, हम श्रीराम के वंशज हैं, उनके गीत ही उनकी गाथा है, हर भारतवासी सीना ठोक कर कहता है, भारत मेरी माता है


 जय हिंद-- 

जय श्री राम-- 
अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post