कोरोना से बचने के, सरकार ने जो नियम बताएं, चाहे जितनी छूट मिले, पर नियम न भूलना मेरे भाई, अपनी सुरक्षा के साथ, औरों के प्रति दया भी जरूरी है, एक दूसरे के साथ से ही, होती मानवता पूरी है, इस संकट के काल में, जिनकी मदद हो पाए करना, सबसे सच्चा सुख होता है, किसी की झोली खुशियों से भरना

 
रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
         आखिर चीन अपने ही बनाए हुए चक्रव्यूह में फस गया है, ऑपरेशन स्ने-- लैप से सकते में, एक और ऑपरेशन ड्रैगन पूरी तरह प्रस्त, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया चीन के हर मूवमेंट पर हमारी कड़ी नजर है, चीन के हालात बद से बेहतर होते जा रहे हैं, जिसके लिए आज शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा, 

अजय गुप्ता ने बताया चीन ने भारत को जो कमजोर समझने की भूल करी है, वह उसके लिए अब बहुत भारी पड़ रही है, वह अब अपने ही बनाए चक्रव्यू में फसता जा रहा है, कोरोना महामारी का रूप दिन प्रतिदिन देश के नागरिकों के प्रति बढ़ता ही जा रहा है, पर देश के लोगों का हौसला बुलंद है, पर हमें इसको नजरअंदाज नहीं करना है, जो सरकार ने नियम बताए हैं, चाहे कितनी भी छूट मिले, हमें उन नियमों को नहीं भूलना चाहिए, अपनी सुरक्षा के साथ, दूसरों के प्रति दया रखनी भी जरूरी है, क्योंकि जब ही हमारी मानवता पूरी होती है, ऐसे समय में जिनकी जितनी मदद हो जाए, वही जिंदगी का सबसे सच्चा सुख होता है, कि किसी की झोलीओ को खुशी से भरना, 

हमें कोविड-19 को नजरअंदाज नहीं करते हुए, बल्कि सावधानी बरतते हुए, इसकी चैन को तोड़ना है, और अपने आप को और अपने परिवार को इसके चुंगल में जाने से बचाना है, प्रशासन के कहे अनुसार हमें अभी नियमों का पालन करना है, अपनी दिनचर्या को देखते हुए पूरी एहतियात बरतनी भी जरूरी है, ताकि हम कोरोना वायरस से अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रख सके, दिन प्रतिदिन कोरोनावायरस से पीड़ित नागरिकों की संख्या बढ़ती जा रही है, पर हमें हिम्मत से काम लेना है, क्योंकि सही होने का परसेंटेज 90 परसेंट से ऊपर है, और लोग अपने घरों में वापस आ रहे हैं, कोरोना से जंग जीत कर, सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क, और आपस में दो गज की दूरी का फासला रखते हुए, अपनी दिनचर्या को निभाना है, और हमारा और आपका आत्मविश्वास ही हमको कोरोना से जीत दिलवाएगा, सावधानी बरतिए, सुरक्षित रहिए बेवजह घर से ना निकले, कोरोना पर विजय पाना ही हमारा लक्ष्य है, 

जय हिंद-- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post