खैरियत से हूं मैं, मेरे शहर में, आप अपने शहर में, अपनी हिफाजत रखना, किसी का हाथ छूना नहीं, पर किसी का साथ छोड़ना नहीं, जीवन कब रुकता है, कर्मशील नहीं झुकता है, माना कोरोना कठिन बीमारी, दुखी दुनिया के सब नर नारी, किंतु डर कर रुक जाना, नहीं आदत में हमारी


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
      भारत की खरी--खोटी सुनने के बाद चीन की हेकड़ी ढीली पड़ी, हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के रक्षा मंत्री से नहीं मिलाया हाथ, किसी भी कीमत पर भारत नहीं झुकेगा चीन के सामने, यह बात चीन की समझ में आ गई है, उसको अगर अब भी अक्ल ठिकाने नहीं आई तो चीन को भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम, 

समाज सेवी अजय गुप्ता ने बताया की चीन बॉर्डर पर चारों तरफ से घिर गया है, देश के आर्मी चीफ एम नरवणे के एलएसी दौरे से, सैनिकों का हौसला बुलंद, चीन को दिया गया दो टूक जवाब, कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन देश एवं हर शहर में बढ़ता ही जा रहा है, केंद्र सरकार, व प्रदेश सरकार, उस पर लगाम लगाने की भरपूर कोशिश कर रही हैं, जिसके चलते हुए हमारे मंत्री गण, और प्रशासन के कोरोना योद्धा इसके चुंगल में आ गए हैं, पर इन योद्धाओं का का हौसला बुलंद है, वो बराबर देश के नागरिकों का हौसला बढ़ा रहे हैं, कि बस सावधानी बरतिए, हमें कोविड-19 से घबराना नहीं है, बल्कि उसके ऊपर हावी होकर, उसको अपने देश से भगाना है, खैरियत से हूं मैं, मेरे शहर में, आप अपने शहर में अपनी हिफाजत रखना, किसी का हाथ छूना नहीं, पर किसी का साथ छोड़ना नहीं, जीवन कभी नहीं रुकता, कर्मशील कभी नहीं झुकता, माना कि कोरोना कठिन बीमारी है, देश के नागरिक इससे दुखी हैं, पर इससे डरकर रुक जाना, हमारी आदत नहीं, बस हमें सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क, और दो गज की दूरी का फासला रखते हुए, हमें कोरोना पर विजय पानी है, अपने और अपने परिवार के ऊपर पूरा ध्यान रखिए, कि वह कहीं से भी किसी भी जरिए, कोई कोरोना का वायरस आपके दरवाजे तक ना आ सके, बेवजह घर से ना निकलो, बस सावधानी बरतिए, और अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखो, हमारा हौसला कोरोना पर विजय प्राप्त करके रहेगा, 

जय हिंद--- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post