अभिमान तब आता है, जब हमें लगता है हमने कुछ किया है, और सम्मान तब मिलता है, जब दुनिया को लगता है, आपने कुछ किया है, खुशी उनको नहीं मिलती, जो अपने इरादे से जिंदगी जिया करते हैं, खुशी उनको मिलती है, जो दूसरों की खुशी के लिए, अपने इरादे बदल दिया करते हैं



रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        आखिर एनसीबी को मिली बहुत बड़ी कामयाबी, बड़ी मछली आई गिरफ्त में, अब मगरमच्छ की बारी, बॉलीवुड की थाली में छेद, अब ना जाने खुलेंगे कितने बड़े-बड़े भेद, एनसीबी ने बॉलीवुड में मचा दिया है हंगामा, दूध का दूध पानी का पानी कर दिया और बॉलीवुड को साफ कर दिया, यह बहुत बड़ी कामयाबी है, पूरा देश एनसीबी को उनके काम के लिए धन्यवाद देता है, की ऐसे राष्ट्रद्रोह लोगों को नहीं बख्शा जाएगा, मुंबई में कोरोना पॉजिटिव कम, ड्रग पॉजिटिव ज्यादा, 

अजय गुप्ता ने बताया अभिमान तब आता है, जब कोई देश के लिए कुछ नहीं करता, सम्मान जब मिलता है, जब दुनिया को लगता है, कि देश के लिए इन्होंने कुछ किया, देश के प्रति वफादारी दिखाने वाले लोगों को, दूसरे की खुशी के लिए, अपने इरादे तक बदलने पड़ते हैं, कोविड-19 देश-- प्रदेश में पहले की तरह प्रगतिशील है, हम इस पर रोक लगाने की अति शीघ्र आवश्यकता है, सरकार और प्रशासन का साथ देते हुए, आम जनता अपना अगर फर्ज पूरा निभाए, तो हम कोरोना की जंग पर विजय प्राप्त कर सकते हैं, बस हमें अपने जीवन में कुछ दिन और तीन बातों का ध्यान रखना है, और सावधानी बरतनी है, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और दो गज का फैसला रखना बहुत जरूरी है, जिससे आप और आपका परिवार कोरोना वायरस के चुंगल में आने से बच सकें, प्रशासन का साथ देते हुए सभी नागरिकों का फर्ज बनता है, कि उनके इस काम में अपना योगदान दें, और अपना फर्ज निभाते हुए सावधानी बरतें, और देश में आई हुई कोरोना नामक बीमारी को जड़ से खत्म करें, सावधानी बरतिए, अपने और अपने परिवार का ध्यान रखिए, 

जय हिंद--- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post