रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने कहा निस्वार्थ करूंगा जनता की सेवा। 10 फरवरी को आप लोगों को बूथ तक जाना है और नल के सामने वाला बटन दबाना है मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के मैं डोर टू डोर कैंपेन वह सभाओं में जिस तरह जनता का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद से विधानसभा तक पहुंचना है आप लोगों की सेवा है मेरे लिए सर्वोपरि
मीटिंग को संबोधित करने वालों में तेजपाल चौधरी आरएलडी के जिलाध्यक्ष राहुल चौधरी महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी रविंद्र चौहान मनोज पंडित अलाउद्दीन अब्बासी हिमांशु पाराशर सहित सभी लोगों ने सभा को संबोधित किया इस दौरान महिंद्रा एंक्लेव इलाज के तमाम समाज के लोग मौजूद रहे मास्टर अब्दुल सलाम इमाम साहब हाजी बाबू सलाउद्दीन इकरामुद्दीन चौधरी जी सिंह राजेंद्र चौधरी सुरेश चौधरी मुखिया धर्मपाल सिंह खजांची राज सिंह जी सुधीर बाल्मीकि पंडित योगेंद्र पाल मास्टर जी धर्मपाल यादव जी चमन सिंह जी राकेश चौधरी राजपाल सिंह हरीश वर्मा सुरेंद्र पाल महरौली सुरेश पाल महरौली सुरेश चौधरी जाट वाला योगेश्वर दयाल शर्मा मीटिंग के आयोजन करता सचिन देवानिया और रालोद नेता सुभाष चौधरी बुद्धू जी की अध्यक्षता में हुई