रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- ग्राम महरौली बस जबरदस्त समर्थन मिला ग्राम निर्मल ग्राम बनाना एवं ग्राम सिकरोड़ा में भारी जनसमर्थन प्राप्त हुआ ग्रामीणों ने एक सुर में अपने पड़ोसी गांव बमीठा के बिजेंद्र यादव को अपना वोट देकर सफल बनाने का वादा किया लोगों ने कांगरे संगठन के स्तर पर बिजेंद्र यादव ने जो समस्याओं से लड़कर किसान आंदोलनों में किसानों की लड़ाई लड़कर समस्याओं को सुलझाने के प्रयासों को ग्रामीणों ने सराहा तथा अपना कीमती एक-एक वोट 10 फरवरी को बिजेंद्र यादव के हाथ वाले चिन्ह के सामने वाला बटन दबाकर उनको विधायक बनाने का संकल्प लिया।

साथ रहे अनुज चौधरी सोमवीर चौधरी सुधीर चौधरी नवाब चौधरी राजवीर चौधरी बाबा वीरपाल यादव विशाल यादव जमीन पहलवान राजन यादव मुन्ना यादव जगदीश यादव जगदीश राजू शर्मा रामपाल शर्मा रामकृपाल शर्मा बनारसी दास शर्मा सतीश त्यागी प्रमोद त्यागी बयाना अंकित त्यागी मोनू त्यागी जोगिंदर जाटव विजय जाटव महेंद्र फौजी ज्ञान चंद शर्मा गिरवर जाटव रतन पाल जाटव देवीराम जाटव सीताराम जाटव आदि कांग्रेस जन एवं ग्रामीणों में चुनावी सभा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं घर-घर जनसंपर्क कर वोट मांगे
Previous Post Next Post