रिपोर्ट :- अजय रावत

ग़ाज़ियाबाद :- नगर के व्यापारी व उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक व प्रेस वार्ता में व्यापारी कल्याण बॉर्ड उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अशोक कुमार गोयल ने कहा कि कारोबारी वर्ग सदा राष्ट्रवादी सोच के साथ देश का शुभ चिंतक है वित्त वितरण, परोपकार व रोज़गार व्यवस्था का प्रमुख अंग है। सुरक्षा व सम्मान के साथ व्यापार व्यापारी की प्राथमिकता है। हम आगामी चुनाव में योगी जी की पुनः एतिहासिक जीत के लिए जन जागरण करेंगे। गाजियाबाद लोकसभा व जनपद की सभी सीटों पर भाजपा की भारी जीत के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।
     
उपस्थित सभी कारोबारियों ने एक स्वर से गुंडा व माफिया  मुक्त, सुशासन युक्त, सर्व समाज की हितैषी सरकार के लिए 10 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान कराने हेतु पूरी शक्ति के साथ प्रयास करने का संकल्प लिया। सबका मत था कि देश मे मोदी सरकार आने पर सशक्त, स्वाभिमानी, समृद्ध, भारत की विश्वसनीयता विश्व मे बढ़ी है। देश में चतुर्मुखी विकास के साथ मूलभूत ढांचे में सुधार के साथ गांव, गरीब, किसान सहित सभी के हित में जनकल्याण योजनायें आयी हैं। धारा 370 व 3 तलाक़ कानून की समाप्ति, राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण हेतु न्यायसंगत हल, कोरोना महामारी से निपटने के प्रयास की विश्व पटल पर सराहना हुई है।

डबल इंजन की प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी, सिंचाई, फ़सल खरीद का सही भुगतान, 20 से 24 घंटे बिजली, सड़कों व राजमार्गो का जाल, नए हवाई अड्डे, मेट्रो परियोजना, एशिया का सबसे बड़ा जेवर हवाई अड्डा, शिक्षा क्षेत्र में नए विश्वविद्यालय, डिग्री व इंटर कॉलेज, नए एम्स, 59 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज, 551 ऑक्सीजन उत्पादन केंद्र व अन्य विशेष योजनाए, रोजगार परक लघु व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा, देशी व विदेशी पूंजी निवेश की योजना, नोएडा में फ़िल्म सिटी, ओ डो ओ पी योजना के अंतर्गत प्रत्येक जनपद के स्थानीय उद्योग को विशिष्ट सब्सिड़ी व सुविधायें, एम एस एम ई को 2 लाख करोड से ज्यादा कर्ज, करोड़ों निशुल्क गैस कनेक्शन, शौचालय, मुफ्त डबल राशन, आयुष्मान योजना से 5 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा, बेटियों को सहायता राशि, स्नातक तक निशुल्क शिक्षा, निशुल्क शादी, 43 लाख सस्ते आवास, विधवा पेंशन, निर्धन सहायता, गौ पालन हेतु 900 रुपये मासिक अनुदान, सराहनीय है। अयोध्या, काशी, प्रयाग राज व मथुरा वृन्दावन तीर्थ क्षेत्रों का वन्दनीय विकास हेतु संकल्प ऐतिहासिक व चिरस्मरणीय है।
         
अनेक  योजनाओं से लाभ के साथ साथ सुरक्षित व्यापारी, परिवार विकसित व्यापार व आतंक मुक्त, दंगा मुक्त, माफिया मुक्त, पलायन मुक्त व तुष्टिकरण मुक्त नए विकसित रोजगार युक्त, सुशासन युक्त उत्तर प्रदेश के लिए मोदी जी के संरक्षण में योगी सरकार प्रदेश की आवश्यकता है। सबने जन जन में अलख जगा कर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने व कराने हेतु प्रयास का संकल्प लिया।

जान बचाओ, व्यापार बचाओ,
रोटी बेटी सम्मान बचाओ, 
योगी लाओ सेवा, सुरक्षा व सम्मान पाओ

आज इस अवसर पर अशोक कुमार गोयल, अतुल जैन, अनिल गर्ग विजय सेनेटरी, देवेंद्र हितकारी, संजीव गुप्ता कूलर वाले, अजय गुप्ता संदीप बंसल, अनिल अग्रवाल सांवरिया, रजनीश बंसल, सुभाष गर्ग आर डी स्टील, सुभाष छाबड़ा, हातम सिंह नागर, आर के गोयल, उदित मोहन गर्ग, राजेश बंसल, राकेश स्वामी, अशोक अरोड़ा, हेमंत सिंघल, अशोक कुमार आटे वाले, परवीन भाटी, संजय रस्तोगी, सौरभ जायसवाल, सीमां गोयल, संजीव सक्सेना, मनवीर नागर, अशोक भारतीय, नितिन त्यागी आदि आदि उपस्थित थे।
Previous Post Next Post