रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- सुभापवादी भारतीय समाजवादी पार्टी द्वारा बनाये गये पुर्वाचंल भवन का शनिवार को राजनगर एक्सटेंशन रोड, नंदग्राम पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, संस्थापक सतेन्द्र यादव ने फीता काटकर उदघाटन किया।

पुर्वाचंल भवन के उदघाटन के शुभ अवसर पर रामचरित मानस का अखण्ड पाठ का आयोजन भी किया गया। उदधाटन के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि यह भवन गरीबो के सहायतार्थ बनाया गया है, गरीब लोग जो सक्षम नही है, वो इस भवन मे विवाह आदि कार्यक्रम कर सकते है, सतेन्द्र यादव ने कहा कि इस भवन का निर्माण पुर्वाचंल समाज को ध्यान मे रखकर किया गया हे, समाज के वो बच्चे जो शिक्षा से वंचित रहे है, उन्हे पढने का अवसर भी प्राप्त होगा। इस अवसर पर 24 घंटे के भंडारे का आयोजन भी रखा गया।

इस अवसर पर गोपाल सिंह, दीपक वर्मा, एडवोकेट सुरेश यादव, मनोज शर्मा, विनोद अकेला, अमरदत शर्मा (गुरूजी ), एडवोकेट राजीव गौतम,श्यामवीर यादव, सियाराम यादव,राजीव रैना, शिव कुमार, विकास त्यागी, राजेश यादव, राजीव राणा, व्यास पांडे, भौला, भविष्य, वंश , प्रदेश प्रभारी ( उत्तर प्रदेश - बिहार ) अनिल सिन्हा, कमल बाबु,, नसरुद्दीन, विकास, जगदीश गोयल, रिंकु, रोहित, अक्षय, रामगोपाला, प्रिन्स, विवेक राणा,  दीपक पाँल, सुनील यादव,प्रदीप पाठक,जे पी दुबे, राजेन्द्र गौतम, अनुपम अग्रवाल, गणेश दिक्षित, प्रवीन शुक्ला सहित सेकडो लोग कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post