◼️हजारों की संख्या में भक्तों ने डाली आहुतियां

◼️मां चंडी पुत्र श्री सागर नाथ जी महाराज के सानिध्य में लोक कल्याण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया आयोजन



रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- सनातन धर्म के प्रचार व प्रसार हेतु व विश्व कल्याण हेतु हर की पौड़ी,ब्रहम कुंड, हरिद्वार में विशाल हवन यज्ञ किया गया।आयोजन मां चंडी पुत्र माता बगला मुखी जी के परम भक्त श्री सागर नाथ जी महाराज (शिकागो, अमेरिका) के सानिध्य में  लोक कल्याण सोशल वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान सुनील मैनी,लव मैनी की अध्यक्षता में किया गया। श्री गंगा सभा के सभापति कृष्ण शर्मा, अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ व सिद्धार्थ चक्रपानी, महेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार पंडा द्वारा आयोजन में पूर्ण सहयोग किया जिसका सागर नाथ जी महाराज व प्रधान सुनील मैनी ने आभार प्रकट किया।

श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि सनातन धर्म के प्रसार में किया गया आयोजन सराहनीय है और श्री गंगा सभा ऐसे पवित्र पुण्य कार्य में सदैव पूर्ण सहयोग करती रहेगी।उन्होंने कहा कि श्री सागर नाथ जी महाराज विदेशी धरती पर रहते हुए भी सनातन धर्म प्रति समर्पित होकर अपने धर्म का सच्चे हृदय से निर्वाह कर रहे है इस पृथ्वी पर ऐसी पुण्य आत्मा दिव्य ही होती है।आयोजन में मुख्य रूप से माता पुष्पा शर्मा(शिकागो,अमेरिका) सेवक मंडल शंगला शिवाला के प्रधान कीमती लाल जैन, विधायक पुत्र गौरव बग्गा, राम ध्वन, राजिंदर वशिष्ठ, पहुंचे जिनका सोसाइटी द्वारा स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर श्री सागर नाथ जी महाराज जी ने कहा कि मनुष्य के जन्म का प्रथम धर्म मानवता की भलाई करना है और हमें अपने धर्म का पालन करते हुए मानव सेवा के लिए सदैव अग्रिम रहना चाहिए इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सनातन धर्म के प्रचार व प्रसार व जगत कल्याण के उद्देश्य से इस महायज्ञ का आयोजन किया गया है और इस यज्ञ में एक आहुति डालने वाले भक्त को पुण्य की प्राप्ति होगी।इस अवसर पर प्रधान सुनील मैनी,लव मैनी ने कहा कि श्री गंगा सभा कि सरप्रस्ती में यह महान धार्मिक आयोजन सम्भव हो पाया है। जिसका लोक कल्याण सोशल वेलफेयर सोसाइटी सदैव आभारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि विरले पवित्र आत्मा को ही ऐसे महान पुण्य कार्य करने का शुभावसर मिलता है और सही अर्थों में हम बहुत ही भाग्यवान है जिनको श्री सागर नाथ जी के सानिध्य में विशाल हवन यज्ञ व माँ गंगा आरती का पुण्य प्राप्त हुआ है और सनातन धर्म के प्रति उनकी सोसाइटी सदैव प्रयासरत रहेगी और धार्मिक आयोजन जारी रहेगें।इस अवसर पर प्रधान कीमती लाल जैन,गौरव बग्गा, राम धवन, रजिंद्र वशिष्ठ, इंद्र शर्मा , सोनू भारद्वाज, मिंटू कालिया, समीर मदान, हरमिंदर सिंह बाजड़ा, हैप्पी स्लुजा, रोहित लखनपाल, पुष्पा शर्मा (यु एस ए)जागरित सिंह चौहान, चमन लाल उपस्थित हुए।
Previous Post Next Post