सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अवधेश शर्मा ने शहरवासियों को साथ लेकर शहर के सर्वांगीण विकास के लिए राजनीतिक दल अपनी जनतांत्रिक पार्टी के शुभारंभ किए जाने पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें अपने चुनाव चिन्ह कैमरा का अनावरण कर गाजियाबाद नगर निगम परीक्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के निस्तारण हेतु घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रेस को संबोधित किया। 

जिसमें घोषणा पत्र के अनुसार मकानों के सड़क निर्माण के दौरान लेवल के नीचे हो जाने की समस्या का निदान किए जाने तथा हाउस टैक्स को न्यूनतम दरों पर संशोधित किए जाने, शहर की कूड़ा व्यवस्था व उसका निस्तारण तथा पुराने यूजर चार्ज के बिल को माफ किए जाने हेतु तथा नगर निगम की दुकानों का किराया उनके अनुबंध के आधार पर ही बढ़ाए जाने, शहर से डेयरी वालों को दूर भगाने की योजनाओं को निरस्त किए जाने, शहर की जल निकासी की समस्याओं के समाधान हेतु, अवैध कॉलोनियों को न्यायसंगत तरीके से वैध घोषित कराए जाने, धोबी समाज के किए जहां आज ठिए स्थापित हैं उनको उसी स्थान पर ठिए स्थापित कराए जाने, पूरे शहर में नगर निगम की जमीनों को चिन्हित कर उसे अवैध कब्जे से मुक्त कराकर जनता के उपयोग हेतु सुनिश्चित किए जाने, सभी सरकारी भवनों से तय समय पर संपत्ति कर वसूल किए जाने, नगर निगम के अवस्थापना निधि के फंड की वसूली हेतु सरकार पर दबाव बनाए जाने।

नगर निगम की परिसंपत्तियों को ऑनलाइन दर्ज कराए जाने, गाजियाबाद शहर के सभी सामुदायिक भवन व जीडीए के पार्को को नगर निगम को दिलाए जाने हेतु, नगर निगम की संपत्ति में स्थित सभी धार्मिक स्थलों पर भक्तजनों के लिए शौचालय की व्यवस्था व उनके जिणोद्धार कराए जाने, शहर की धरोहर हिंडन नदी को स्वच्छ कराकर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराए जाने, हिंडन नदी के किनारे पर व अन्य उपेक्षित जगह को चिन्हित कर साईं मंदिर की तर्ज पर तथा छठ घाट को अतुलनीय सुविधाओं के साथ विकसित कर पूर्वांचल समाज के लोगों को सुपुर्द किए जाने, हिंडन नदी के किनारे उपेक्षित जगहों को भगवान श्री राम और हनुमान जी की मंदिर निर्माण कराए जाने, जैन समाज के लोगों के लिए जैन मंदिर तथा सिख बंधुओं के लिए भव्य गुरुद्वारे का निर्माण भी कराया जाने तथा वाल्मीकि मंदिर एवं मनोहारी अंबेडकर पार्क का निर्माण कराए जाने तथा उत्तरांचल वासियों के लिए भी उनके मनोरम पर्व के लिए स्थाई व्यवस्था किए जाने हेतु संकल्प सहित घोषणा पत्र जारी किया गया।

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से डा संतोष अग्रवाल डा अल्पना कंसल डा विनीत अग्रवाल ऋचा सिंघल मीनू सिंह सोहनवीर तेवतिया आर के गोयल रमेश सिंह पुष्पा रावत अजीत निगम हिमांशु शर्मा मुकेश संतोष शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post