रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- धर्म यात्रा महासंघ की जब से उत्पत्ति हुई है तभी से स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई धर्म यात्रा महासंघ के मुख्य संरक्षक के रूप में जीवन पर्यंत बने रहे और मरते दम तक हिंदू धर्म के रक्षक होने के नाते हमेशा ही हिंदू धर्म का पक्ष पूरी निडरता से रखते थे। बिना किसी भेदभाव, बिना किसी राजनीतिक दबाव के, संसद सत्र हो या राष्ट्रमंडल की बैठक हो कभी किसी दबाव में नहीं रहे, नाही राजनीतिक सत्ता लोलुप रहे और आज उनकी पुण्यतिथि श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए धर्म यात्रा महासंघ गाजियाबाद द्वारा गाजियाबाद जीटी रोड स्थित जिला एमएमजी अस्पताल में सभी वार्डों में भर्ती महिला मरीजों को, वृद्ध जनों को व बच्चों को व उनके तीमारदारों को फल वह बिस्कुट आदि का अल्पाहार वितरित किया गया। साथी ही प्रभु से प्रार्थना की सभी स्वस्थ होकर अपने घर जाएं और अपने परिवार के साथ प्रफुल्लित मन से रहे।
सभी स्वस्थ रहें खुशहाल रहें भावना को कायम रखते हुए धर्म यात्रा महासंघ गाजियाबाद के सेवा भावी सुभाष गुप्ता, चंचल जैन, डी सी बंसल, राकेश गुप्ता, विपिन अग्रवाल, ममता गुप्ता, मीरा गुप्ता आदि ने आज इस पुण्य कार्य में पूरे समर्पित भाव से अपनी सहभागिता दिखाई। आज इस कार्यक्रम में साक्ष्य के रूप में डॉ पवन कुमारी भी उपस्थित रही जिनका स्वागत महिला अध्यक्ष श्रीमती चंचल जैन ने किया। धर्म यात्रा महासंघ गाजियाबाद इकाई सभी सेवा कार्यों को ईश्वर की पूजा मानकर करते हैं। पूजा मानकर किया हुआ हर सेवा कार्य का फल ईश्वर प्राप्ति के बराबर होता है, हम धन्य हैं जो ईश्वर ने हमें मानव का शरीर दिया है जब तक इस शरीर में प्राण है हम सेवा करते रहेंगे l