सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- दैनिक कृष्ण उजाला के संपादक नरेश सिंघानिया के पुत्र अनमोल सिंघानिया ने एचडी ग्लोबल स्कूल द्वारा संतोष गर्ग मेधावी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्कूल प्रबंधन ने अनमोल सिंघानिया की इस कामयाबी पर 11 हजार रुपये ईनाम के रूप में पुरस्कृत किया।
अनमोल सिंघानिया के इस उपलब्धि पर माता- पिता ने खुशी जताई है। संतोष गर्ग मेधावी परीक्षा में अनमोल सिंघानिया, दक्ष आहूजा, यर्थाथ, समृद्धि सिंह, अभिषेक झा आदि बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर कामयाबी दर्ज की। स्कूल कि प्रधानाचार्या ने ज्योत्सना शर्मा ने बच्चों की इस कामयाबी पर सराहना की और बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होेंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा का विकास होता है।