रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- तपती गर्मी को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के  स्थित लोहिया नगर जिला कार्यालय पर शीतल जूस का किया वितरण। रहागिरी लोगों ने शीतल जूस का आनंद लिया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दीपक गोयल ने कहा कि अबकी बार गर्मी  बहुत अधिक हो रही है जिससे लोगों को तपती धूप का सामना करना पड़ा है। जिसके लिए हमारे सभी व्यापारी भाइयों ने मिलकर शीतल जूस का वितरण किया। 

और मैं सभी देशवासीयो से अपील करता हूं कि वह अपने स्तर से राहगीरी लोगों के लिए इस तरह की सेवा का आयोजन करते रहे ताकि वह लोग शीतल जल, शीतल शरबत, शीतल जूस पीकर  गर्मी से राहत ले सके। और अपने आप को स्वस्थ महसूस करें। दीपक गोयल ने सभी व्यापारियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस सेवा कार्य में आई सी सेल्स कॉर्पोरेशन का समस्त स्टाफ, सुभाष चंद, जुगनू गौतम, डॉक्टर अशोक राज विमल, नरेन्द्र कुमार बिल्लू,नीरज कुमार,गुलाब सिंह, एवं आसपास के सभी व्यापारीभाई शमिल रहे।
Previous Post Next Post