रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्म दिन समारोह का आयोजन ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में समाजवादी चिंतक, शिक्षाविद राम दुलार यादव के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता ड़ा0 देवकर्ण चौहान ने, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार मिश्र श्रमिक नेता ने किया, कार्यक्रम में मिष्ठान वितरण तथा केक काटकर अखिलेश यादव की दीर्घायु की कामना करते हुए राजनीति के शीर्ष पर आसीन होने के लिए सर्वशक्तिमान सत्ता से प्रार्थना की गयी, समारोह में भाग लेने वाले सभी विद्वानों का अवधेश यादव जिला सचिव ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि विलक्षण प्रतिभावान अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी को देश की सबसे बड़ी तीसरी पार्टी लोकसभा में बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा राष्ट्रीय राजनीति में अपना परचम लहरा दिया, आज पूरा देश उनकी ओर देख रहा है, क्योंकि जब वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने विकास की गंगा बहा अभूतपूर्व कार्य किया, लखनऊ मेट्रो रेल, आगरा-लखनऊ एक्स्प्रेस वे, देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे जो 22 महीने में तैयार हो गया, लड़ाकू विमान भी उतार दिये, आज भी वह गुणवत्ता में नंबर वन है, लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा जनेश्वर मिश्र पार्क बना, समाजवादी विचार की पताका फहरा दिया, वहीं भाजपा सरकार की विकास की पोल खुल गयी, भगवान राम के धाम की छत से पानी टपकना जिससे दर्शन और पूजन भी बाधित हुआ, 844 करोड़ से बना रामपथ गहरे-गहरे गड्ढे मे बदल धंस गया, इनके भ्रष्टाचार, झूठ, लूट और कूट का पर्दाफाश हो गया है, पहली ही बारिस में दर्शनार्थी अयोध्या में संकट में फंस भाजपा सरकार के विकास की भर्त्सना करते हुए अखिलेश यादव के विकास की सराहना कर रहे है। जो कार्य अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य सेवा मे सुधार के लिए आधुनिक नियंत्रण कक्ष और महिलाओं के लिए 1090 हेल्पलाइन की व्यवस्था की, छात्र-छात्राओं को लाखों लैपटाप मुफ्त वितरण कर उन्होने नवजवानों को सुविधा प्रदान की, कमजोर वर्गों की मदद के लिए एंबुलेंस सेवा 108 प्रदान की जो आज भी कार्य कर रही है, जो दुनिया में एक मिसाल है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहे, ड़ा0 देवकर्ण चौहान, राम दुलार यादव, अवधेश यादव, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, एस0 पी0 छिब्बर, एस0 एन0 जायसवाल, जसविंदर सैनी, विजय भाटी एडवोकेट, मुनीव यादव, ब्रह्म प्रकाश, सी0 बी0 मौर्य, अमृतलाल चौरसिया, हाजी मोहम्मद सलाम, हरेन्द्र यादव, राजेन्द्र सिंह, हुकुम सिंह, धर्मेन्द्र यादव, हरीराम, फूलचंद वर्मा, कैलाश चंद, हरिशंकर यादव, हरिकृष्ण, अमर बहादुर, सुभाष, भक्ति यादव, वीरेंद्र कुमार, वसीम, उपेंद्र गुप्ता, ऋषिपाल एडवोकेट, ताहिर अली, राम करन, रामनाथ यादव, नवीन कुमार, दिलीप कुमार, अरुण कुमार पटेल, अमर नाथ, लालू आदि।