कैसी यह विपदा, कैसी यह महामारी है, हर गली चौराहे पे, कैसी मातम छाई है, नहीं देखता जाति धर्म, न हीं सगे संबंधी, यह कोरोना है बड़ा जालिम, बड़ा हरजाई है, हर खुशी के फंक्शन को इसने है रोक दिया, बाबुल के आंगन में नहीं बजी शहनाई है, लाश पे लाश बिछा रहा, चीन ने सारे जहां में ऐसी आग लगाई है


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       आज ताइवान जैसे देश ने पूरा किया अपना कमेंटमेंट, चीन के फाइटर को किया आसमान में मलिया मेट, आसमान में शूट डाउन, जिनपिंग हुआ अंडर ग्राउंड, जनरल नवराणे के एलएसी दौरे से बुरी तरह घबराया चीन, 

अजय गुप्ता ने बताया चीन को ताइवान जैसे देश ने उसकी कितनी औकात है, यह दिखा दिया, पर चीन भारत से चालबाजी करने से नहीं बाज आ रहा, उसकी यह गलतफहमी, पड़ेगी उसको बहुत महंगी, देश में और शहर में कोरोना पीड़ित नागरिकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, हमें इस पर रोक लगानी है, और इसके प्रति लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है, देखा जा रहा है नागरिक इसके प्रति अब लापरवाह होते जा रहे हैं, जिससे दिन प्रतिदिन कोरोना नागरिकों पर हावी होता जा रहा है, हमें इस पर अंकुश लगाना है, प्रशासन का साथ देते हुए उनकी दी हुई गाइड लाइन पर चलते हुए, इस पर अंकुश लगाइए, जो हम सबके हित के लिए बहुत अच्छा रहेगा, सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क, और दो गज का फासला हमें आपस में रखना जरूरी है, अपना और अपने परिवार का बचाव करना हमारे लिए बहुत जरूरी है, कृपया इसकी तरफ से लापरवाही ना बरतें, सावधानी बरतें, और अपनी और अपने परिवार की कोरोना वायरस से बचाव करना है, 


जय हिंद---

 अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post