रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में व विश्व ब्राह्मण संघ, हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के  संरक्षण मे जय हरनंदेश्वर महादेव मंदिर हिंडन मोक्ष धाम हिंडन तट पर अजन्मी कन्या भ्रूण हत्या की आत्मा शांति हेतु वह कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने का संदेश हेतु महायज्ञ किया गया संस्था के संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि गर्भ में ही मार कर जीने के अधिकार से वंचित कर दी गई ज्ञात व अज्ञात  देवी स्वरूपा कन्याओं को मोक्ष मुक्ति महायज्ञ के द्वारा शांति प्रदान हो सके महायज्ञ का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या न करने का संदेश के साथ-साथ भविष्य में ऐसी घिनौना कार्य नहीं करने का भी संदेश दिया है

संस्था द्वारा समाज में लगभग 27 वर्षों से प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में एक विशाल जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है इस महायज्ञ में 11000 अजन्मी कन्याओं के नाम संकल्प लेकर आहुति दी गई है जो जन्म लेने से ही पूर्व वह शक्तियां जो कोख में ही दम तोड़ चुकी हैं सनातन धर्म की वैदिक मंत्रों से हवन में आहुतियां डाली गई और परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की गई कि माता-पिता की तुछ सोच के कारण मां की कोख में ही मार दी गई कन्या भ्रूण को मोक्ष प्रदान हो सके बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि स्वार्थ के मध् मे डूबे कन्या बेटियों के माता-पिता यह भूल जाते हैं कि भ्रूण में प्राण वायु के संचार के बाद किया गया गर्भपात जीव हत्या कहलाता है यही कारण है कि जिस घर में यह घिनौना कृत्य हुआ उसी स्थान पर कभी शांति नहीं हो सकती और यही कारण है कि वह परिवार हर क्षण परेशान विचलित होते रहते हैं तथा उस परिवार में अचानक दुर्घटना के कारण मौतें होती हैं। 

इस अवसर पर जय हरनंदेश्वर महादेव मंदिर के आचार्य पंडित मनीष शर्मा संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ डीपी नागर डॉ सुनीता बहल डॉक्टर नूर मोहम्मद डॉक्टर रुखसाना परवीन डॉ मनोज कुमार नेहवाल डॉक्टर केपी सरकार डॉ कुमार देवासीश  औझा डॉ शीला रानी डॉ शहनवाज परवीन डॉक्टर सुभाष शर्मा डॉ दिलीप कुमार डॉक्टर मिलन मंडल डॉक्टर एन एस तोमर बिल्लू प्रजापति डॉक्टर मोहित वर्मा डॉक्टर राशिद डॉ एसके विश्वास डॉ श्याम लाल सरकार डॉ शहनवाज डॉक्टर फरहा
Previous Post Next Post