रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- भाजपा महानगर वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक पंडित अशोक भारतीय ने कहा की भारत में होने वाले विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का और उसका क्रिकेट मैच खेलने का पुरजोर विरोध करता हूं। कठोर शब्दों में निन्दा करता हूं। क्योंकि अभी अभी कश्मीर में अनंतनाग में हमारे तीन जवान आतंक के शिकार हुए हैं। सेना दे कुर्बानी और हम खिलाए बिरयानी हाथ में बैट बॉल देते हमको मौत अकाल जो सेना बॉर्डर पर आतंकवादियों से लड़े और आतंकवादियों को नापाक पाकिस्तान की सेना सहयोग करें। वहीं हमारी सेना पाकिस्तानी क्रिकेटर को सुरक्षा प्रदान करने का काम करे यह अनुचित है।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को विपरीत परिस्थिति के इस काम पर सौंपने की भी निंदा करता हूं जब तक पाकिस्तान आतंक को बढ़ावा देना बंद ना करें पीओके भारत को न सोंपे तब तक आपसी क्रिकेट गैर वाजिब है। एक तरफ शौएब अख्तर पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ी हमारे सितारे सचिन तेंदुलकर की खुलेआम जान लेने की कोशिश करें और उन पाक खिलाड़ियों के साथ हम क्रिकेट खेले यह निहायत ही निंदनीय है। एक तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया अशरफ भारत को दुश्मन मुल्क बताते हैं।इसके बावजूद पाकिस्तान के खिलाडियों का हम स्वागत करें यह स्वागत हमारे देश के लिए शर्म की बात है हमारे देश के लिए असहनीय है।

पाक की आएसआई कनाडा के साथ मिलकर खालिस्तानियों को भड़काए कनाडा सरकार द्वारा हम पर झूठे आरोप प्रत्यारोप लगाये ओर हम दोस्ताना क्रिकेट क्रिकेट खेले यह कार्य में और मेरा भारत देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
 पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत से तत्काल वापस भेजने। मैं पंडित अशोक भारतीय मांग करता हूं भविष्य में पाकिस्तान जब तक अपनी गलती को ना माने उसे किसी भी दोस्ताना व्यवहार न रखने की प्रार्थना करता हूं।
Previous Post Next Post