रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- समाजसेवी इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने अपना जन्म-दिन “शिक्षा से शिखर तक” संस्था वसुंधरा गाजियाबाद में बच्चों में खाद्य सामाग्री, पेंसिल, कटर, कॉपी, रबर वितरित कर मनाया, संस्था की अध्यक्षा रागिनी जोशी ने इंजी0 धीरेन्द्र यादव को जन्म दिन की बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया कि आप हर वर्ष बच्चों की शिक्षा सुचारु रूप से चले पाठ्य सामाग्री वितरित करते है, इस अवसर पर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गयी, कई जगहों पर जन्म दिन समारोह का आयोजन किया गया, विधा जिम के साथियों ने केक काटकर जन्म दिन मनाया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
       
ज्ञान पीठ केन्द्र परिसर में जन सागर टुडे के संपादक पंकज सिंह और एकता ज्योति के संपादक राज कुमार राना ने पूरी टीम के साथ जन्म दिन की बधाई दी और चित्र भेंट किया।
समाजवादी पार्टी महानगर शिविर कार्यालय पर जन्म दिन का आयोजन महानगराध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट समर्थकों ने किया, केक काट मिष्ठान वितरित किया गया, सैकड़ों समाजवादी साथियों ने जन्म दिन की बधाई इंजी0 धीरेन्द्र यादव को देते हुए कहा कि हम आशा करते है कि सामाजिक कार्य के साथ आप समाजवादी पार्टी को भी मजबूत करने का भी कार्य करेंगे, लोगों ने आशीर्वाद दिया तथा कहा कि इसी तरह समाज के कमजोर वर्गों की सेवा आप करते रहें।
      
ज्ञानपीठ केन्द्र के सदस्य गणों ने भी लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव के साथ केक काट मिष्ठान वितरित कर जन्म दिन की बधाई के साथ कहा कि समाज सेवा के साथ–साथ जरूरतमन्द की मदद करना और शिक्षा के क्षेत्र में भी लोगों की मदद करना यही आपके जन्म दिन की बधाई है, प्रेम, सद्भाव, भाईचारा और सहयोग की भावना समाज, देश में पैदा करना नैतिक कर्तव्य है, इसे आप करते रहना।
       
बधाई देने वाले प्रमुख रहे, फूलमती यादव, ड़ा0 देवकर्ण चौहान, एस0एन0 जायसवाल, पंकज राय, सौरभ यादव, सरिता यादव, अंजू यादव, अनामिका यादव, शिशिर यादव, निशांत यादव, अयांश यादव, अर्जुन यादव, अबीर यादव, राम प्यारे यादव, सम्राट सिंह यादव, देवमन यादव, धर्मेन्द्र यादव, के0 के0 सिंह, राम जन्म यादव, विजय भाटी, पं0 विनोद त्रिपाठी, लोरेंश ज्वाय, शम्मी, शांतनु, सुधान्सु, अक्षय, राहिल, गौतम सिंह, मनीष कसाना, रियासत, डी0 के0, अमित, जतिन, अजय, सुनील चौहान, अवधेश यादव, गुड्डू यादव, उपेन्द्र गुप्ता, उपेन्द्र यादव, लोकेश यादव, मुनीव यादव, शिवानंद चौबे, सुरेन्द्र यादव, जग्गू, अंशु ठाकुर, मोहम्मद सलाम, हरिशंकर यादव, प्रेम चंद पटेल, सुरेश कुमार भारद्वाज,  राजीव गर्ग, दिलीप कुमार यादव, शीतल यादव, हरिकृष्ण यादव, विकास, खुमान, अमर बहादुर, सुभाष यादव, भक्ति यादव, आदर्श मिश्र, अखिलेश कुमार शुक्ल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आशीर्वाद और बधाई दी।
Previous Post Next Post