सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाज़ियाबाद :- डॉक्टर बीपी त्यागी ने बताया कि मोदी की आयुष्मान योजना फेल होती नज़र आ रही है।29 अस्पतालों को लेकर नेशनल अख़बार में ग़ाज़ियाबाद सीएमओ ऑफिस से खबर छपती है कि ये अस्पताल आयुष्मान योजना से जुड़ गये है।
उन्होंने कहा कि हर्ष ईएनटी अस्पताल रोज़ 7 मरीज़ वापस भेज रहा है। लेकिन सीएमओ तो फ़ोन उठाते नहीं है, लखनऊ से बड़े अधिकारी भी इसको अस्पतालों की शिकायत को अनदेखा कर देते है। अस्पताल मलिक जाये तो कहा जाये। मोदी जी व योगी जी मेंहनत कर रहे है लेकिन जन प्रतिनिधि व अधिकारी के कान पर जू नहीं चल रही है। 55 करोड़ कार्ड को लेकर कार्ड धारक घूम रहे हैं इस उम्मीद से कि उनको लाभ मिलेगा लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं है।